Published: 05 May, 2021
सतीश पात्रे रिपोर्टिंग -
कोरोना महामारी के चलते पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है जिसके चलते घर से बाहर निकलना लोगों को मुश्किल हो गया है लेकिन गौ तस्कर इतने बेफिक्र हो गए की आसानी से गौवंश को ट्रक में भरकर छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश के कत्ल खाने ले जा रहे है जिससे कवर्धा पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होने लगा है।
आपको बता दे आज सुबह बोड़ला थाना प्रभारी संतराम सोनी ,नरेंद्र सिंह ठाकुर व अन्य स्टाप के द्वारा 41 नग गौवंश से भरे कंटेनर को पकड़कर कत्लखाने ले जाने से रोका गया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
बोड़ला थाना प्रभारी संतराम सोनी ने बताया पुलिस को सूचना मिली थी की रायपुर कवर्धा बोड़ला मार्ग से कुछ लोग मवेशी तस्करी करने वाले है जिसके बाद बोड़ला बाईपास के पास नाकेबंदी कर एक कंटेनर को रोका गया जिसमें 41 नग भैंसा व भैसी को क्रूरता पूर्वक भरकर आरोपियों के द्वारा महासमुंद से जबलपुर कत्लखाना ले जा रहे थे,जिसका कोई वैध दस्तावेज नही था जिसे खाली कराकर भोरमदेव के गौशाला में भेजा गया।वही आरोपी शेख रफीक नागपुर ,मोहमद शहजाद और शारुद कुरैशी उत्तरप्रदेश को गिरफतार कर पशु क्रुररता अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया ।
यहाँ बताना लाजमी होगा यह कोई पहला मामला नही कवर्धा जिला मवेशी तस्करी के लिए प्रमुख मार्ग बन गया है जहां से तस्कर आसानी से मवेशी को ट्रक में भरकर मध्यप्रदेश के कत्ल खाना ले जाते है वही इस खेल में दसरंगपुर पोंडी चौकी ,कवर्धा ,कुंडा,पिपरिया,पंडरिया व पांडातराई थाना क्षेत्र पुलिस की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत होती है क्योंकि अधिकांश कार्यवाही बोड़ला व चिल्फी थाना के द्वारा किया जाता है जो बांकी थाना के सरहद से पार होकर यहाँ पकड़ में आता है ।
मुखबीर से सूचना मिली थी की कुछ लोग रायपुर कवर्धा मार्ग से बोड़ला होते हुए जबलपुर कत्लखाना मवेशी को ट्रक में भरकर ले जाने वाले है तब बोड़ला बाईपास रॉड पर नाकेबंदी कर मंगलवार की सुबह गौवंश से भरे कंटेनर को पकड़ा जिसमें 41 नग गौवंश क्रुररता पूर्वक भरे हुए थे जिनके पास कोई वैध दस्तावेज नही था। कन्टेनर सहित तीन लोगों को पकड़कर करवाई किया-नरेंद्र सिंह,सहायक उपनिरीक्षक बोड़ला थाना-
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.