Published: 05 May, 2021
सतीश पात्रे रिपोर्टिंग -
नगर पंचायत पांडातराई में जिला प्रशासन के सख्त आदेश लॉकडाउन कर्फ्यू का पालन नही हो रहा है। नगर के कुछ व्यापारी अपने दुकान के हाफ सटर को खोलकर तो कई व्यापारी बाहर से दुकान बंद कर चोरी छिपे बड़ी मात्रा में सामान बेंच रहे है और अनावश्यक भीड़ भी जमा कर रहे है जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने की मुहिम फ्लॉफ दिखाई पड़ रही है और इसका पूरा जिम्मेदार नगर पंचायत प्रशासन है जिनके द्वारा लॉकडाउन नियम के प्रति कड़ाई बरतने के बजाय ढिलाई व ढुल मूल रवैया अपनाई जा रही है
इसका ताजा उदाहरण बुधवार को पांडातराई में देखने को मिला। नगर के एक व्यापारी के द्वारा अपने दुकान को खोलकर धड़ल्ले से सामान बेंच रहे थे जिसका शिकायत पुलिस व नगर पंचायत के अधिकारी तक पहुँचा जहां पर थाना के पुलिस स्टाप व सीएमओ पहुँचे लेकिन कोई उचित कार्रवाई नही किये हालांकि पुलिस स्टाप के द्वारा दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने तत्पर थे लेकिन सीएमओ के हस्तक्षेप के बाद कोई कार्रवाई नही हुआ ।
वही इस पूरे मामले में नगर पंचायत के सीएमओ योगेश्वर नेताम से जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा दुकानदार को समझाइश देकर दुकान को बंद करवाया गया आगे नियम का उलंघन करते पाये जाने पर उचित कार्यवाही किया जाएगा ।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.