Published: 05 Sep, 2021
जिला कबीरधाम – जुवा के बड़े खेल में पंडरिया क्षेत्र का नाम लम्बे अर्शे से जुड़ता आया है ,पहले ये खेल बड़े बंद घरो व फार्महाउस में चलता था लेकिन अब सुनियोजित जुवा खेलाने व खेलने वाले लोग watsup पर ग्रुप बना कर रोज नई जगह चयन कर watsup ग्रुप में सुन- शान जगह का चयन कर watsup में एड्रेस डाल कर जुवाडीयो को आमंत्रित कर रहे है,जिससे बहार से आने वाली पुलिस टीम को चकमा दिया जा सके। पंडरिया थाना के अंतर्गत बेंदरीचुवा जंगल पाढ़ी रोड गांगपुर में लग रहा है लाखो का दाव।
स्थानीय पोलिस को है ख़बर नहीं होती
है कार्यवाही – स्थानीय पुलिस को चल रहे जुए की
ख़बर होती है, बाकायदा जुवा खेलाने वाले मेंबर स्थानीय पुलिस थाना में एंट्री तय
करते है, जो हफ्ते या प्रतिदिन के हिसाब से तय होता है,उसके एवज में स्थानीय पुलिस
जुवा खेलाने वाली टीम का सहयोग करती है और शिकायत होने पर बाकायदा ख़बरदार भी करती
है।
हटकी वसूली है कमाई का मुख्या जरिया – जुए
के खेल में चकरी,बैठकी, के रूप में परंपरागत कमाई के आलावा जुवा स्थल पर दिए जाने
वाला उधार जो तत्काल में 10 प्रतिशत से लेकर महीने में डबल ब्याज के रूप में चलता
है, जो रसूखदार दादा किस्म के लोग चला रहे है ।इन दिनों कमाई का मुख्य जरिया है ।इसकी
वजह से हर साल कई लोग बर्बाद होकर इनकी धमकियों से तंग आकर अकस्मित आत्महत्या कर
रहे है ।
एस.डी.ओ.पी पंडरिया -
नरेंद्र बेंताल- मुझे इस बात की जानकारी नहीं है,जानकारी लेकर कार्यवाही कराता हुं
।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.