Published: 06 Sep, 2019
रिपोटर आनन्द मिश्रा बलरामपुर,
जिला बलरामपुर – आधुनिकता की इस दोर में
भी प्रदेश के वनाचल पिछड़ी ग्रामीण एरिया में अंध विशवास फल फुल रहा है जिसके चलते न जाने हर वर्ष कितने जाने चली जाती है इसका तजा उदहारण , बलरामपुर
जिले के ग्राम पंचायत फुलीडूमर आमापार में देखने को मिला ,
यहाँ के निवासी सुकवारो उम्र 65 वर्ष जाती गोड़ का हत्या
नठु के द्वारा कर दिया गया दिनांक 5,9,2019को सुबह ग्राम फुल्लीडुमर आमापारा
का सुमेर सिंह गोड़ ने ग्राम बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराता की उसकी मां श्रीमती
सुकवारो बाई पति स्वर्गीय प्रतापी राम गोड
उम्र 65 वर्ष साकिम फुलीडूमर की उसके भतीजा नठु सिंह गोड उम्र 20 वर्ष के द्वारा
जादू टोना की शंका पर टांगी से सिर पर मारकर हत्या किया गया है जिससे थाना बसंतपुर
में मर्ग क्रमांक 54/019 धारा 174 CR P C तथा अपराध क्रमांक 138/019 धारा 302 ipc 4,5 टोनही प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध किया गया थाना प्रभारी
बसंतपुर के द्वारा मौका मुवना शव पंचनामा बाद
शव को परिजनों के संग पीएम हेतु सीएचसी वाड्रफनगर भेजा गया आरोपी नठु सिंह
अपराध घटित करने के बाद फरार हो गया था
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश एवं एसडीओपी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनुरंजन लकड़ा
हमराह उप निरीक्षक ओस्कर मिंज सस्तु भगत
धनसिंह आरक्षक भागिचन्द,
प्रकाश, शत्रुघ्न सिंह, कृष्णा मरकाम,नेतराम, सुमन पटेल,रूपेश राय के अथक प्रयास कर बाजरा की जंगल को घेर कर आरोपी
नठु सिंह को पकड़कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.