Published: 06 Sep, 2019
बस्तर जिला सुकमा -जिला प्रशासन द्वारा
राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया है। केबिनेट मंत्री कवासी
लखमा के हांथो नया राशन कार्ड का वितरण किया गया। दो दिवसीय शिविर में करीब 2500
राशनकार्ड का वितरण किया जाना है। सुकमा के बस स्टेंड परिसर
के पास कम्युनिटी हॉल में राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां
वार्ड अनुसार एक हितग्राहियों को वितरण किया गया। मंत्री जी ने कहा राशन सभी को
मिलेगा इसका अधिकार सभी को है चाहे वो अमीर हो या गरीब उन्होंने कहा कि हम पूरे
छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड का त्यौहार मना रहे हैं क्योंकि पहले एक व्यक्ति के लिए 7 किलो चावल था और अब एक निकले 10 किलो चावल मिलेगा और साथ ही कुपोषण को मुक्त करने के लिए
गुड़ का भी वितरण किया जाएगा एवं चना नमक केला अंडा दूध भी दिया जाएगा
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.