Published: 07 Apr, 2022
कवर्धा थाना के सीमा क्षेत्र के अंतर गत आने वाले सुखाताल, गांव में सालो से खुली जमीन खेत व् नदी किनारे ग्राम के ही एक दो लोग गुट बनाकर संगठित रूप से बड़े व्यापक पैमाने पर जुआ तास पत्ती के माध्यम से खेलाया जा रहा है,जिसमे रोज बड़ी तादात में आस पास क्षेत्र से लेकर दूर दराज से जुआ खेलने वाले पहुचते है,वही जुआ खेलाने वाले रोज बैठकी व हटकी वसूली से एक लाख रूपये तक की कमाई कर रहे है, जिसके चलते नव युवा व् जुआ की लत लगे लोग रोज अपनी कमाई खो रहे है वही इस जुवा का आयोजन करने वाले लोग मालामाल हो रहे है ।लेकिन दुर्भाग्य ही कहे की जिला मुख्यालय से कुछ ही दुरी पर स्थित सुखा ताल गाँव जी कबीरधाम थाना क्षेत्र में ही आता है,लेकिन जुआ खेलने व खेलाने वाले पुलिस की पहुच से दूर है
फसल के पैसे लुट गए जुए में –
स्थानीय किसान गाँव में हो रहे जुए में डबल करने के चक्कर में साल भर की मेहनत गन्ने
व् धान बिक्री के रूपये जुआ में हार रहे है ,जिसके चलते घरो में कलह फेल रही है
वही घर बार के गुजर बसर के पैसे बर्बाद कर आर्थिक तंगी व् कर्ज में किसान वर्ग दब
रहे है ।
स्थानीय जुआ माफिया चलाते है जुवा
का बड़ा खेल – समय के साथ जिले में तास पत्ती
जुआ का खेल भी सुनियोजित हो गया है, व गिरोह के रूप में काम करते है जिसमे बहार से
जुवाडीयो को लाने वाला,स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने वाला उधार हटकी में पैसे
देने वाला व पुलिस के रेड से बचने पुलिस के बिच सभी थानों में अपने मुखबिर मैनेज
करने वाले लोगो का पूरा गेंग सक्रीय होता है ।जो जुआ खेलने वाले लोगो को निश्चित
जगह लेकर पहुचता है ।
हटकी व कमीशन से लाख रूपये तक रोज
की कमाई – जुआ के खेल में खेलने वाला हारे या जीते इससे कोई फर्क
आयोजक को नहीं पड़ता बल्कि उसे बैठकी, चकरी कमीशन,व् उधार पैसों के एवज में 20
प्रतिशत की दर से हटकी वसूली कर रोज लाख रूपये तक कमाई हो रही है,इतनी ज्यदा कमाई
का मोह और अपराधिक प्रवित्ति के लोग नहीं छोड़ पा रहे है इस वजह से जिले में जुए का
कारोबार फल फुल रहा है, जिसे रोकने पुलिस प्रशासन अभी तक नकामयाब रही है।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.