Published: 11 Aug, 2020
कॉलेजों में ग्रेजुएशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसमें स्टूडेंट्स को 25 अगस्त तक आवेदन जमा करने के लिए कहा गया है। ऑटोनॉमस कॉलेज होने की वजह से डिग्री कॉलेज अपने पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मंगवा रहा है। कॉलेजों में बीकॉम में ज्यादा आवेदन आए हैं, इसके अलावा केजी कॉलेज में बीएससी बॉयोलाजी में दाखिले के लिए भी आवेदन ज्यादा आ रहे हैं। अटल विश्वविद्यालय 25 अगस्त तक आए आवेदन 26 को कॉलेजों को फॉरवर्ड करेगा। क्लासेज सितंबर से शुरू होंगी।
डिग्री कॉलेज में पहली लिस्ट 27 को - डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एके तिवारी ने बताया कि 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद 27 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। अभी 15 दिनों के भीतर आवेदन भरना होगा। अभी बीकॉम, बीएससी बायो जैसे विषयों अधिक आवेदन आए हैं, अंतिम समय में ज्यादा स्टूडेंट्स आवेदन करते हैं।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.