Published: 12 Sep, 2019
कांग्रेस चर्चित व
सक्रिय नामचीन चेहरे पर खेल सकती है दाव
रिपोर्टर –विजय कुमार डाहिरे
दो बार कांग्रेस, एक बार भाजपा , एक बार निर्दलीय भाजपा समर्थित, नगर पालिका परिषद में कब्जा जमाई है
बेमेतरा - आगामी महीने
होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस दमदार प्रत्याशियों की तलाश
में जुट गई हैं अंदरूनी सूत्रों की माने तो इस बार अध्यक्ष पद हेतु सत्ताधारी दल
क्षेत्र के चर्चित व नामचीन चेहरे पर दांव खेल सकती है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ
राज्य गठन से लेकर अब तक चार बार निकाय चुनाव सम्पन्न हो चुका है, जिसमे कांग्रेस तथा भाजपा समर्थित प्रत्याशी दो दो बार जीत
दर्ज कराकर क्षेत्र में अपनी योजना स्वरूप विकास की इबारत लिख चुकी है,वर्तमान में बेमेतरा नगरपालिका अध्यक्ष पद पर भाजपा के विजय
सिन्हा तथा 10
पार्षद कांग्रेस के तथा 10 पार्षद भाजपा के तथा एक निर्दलीय इस परिषद में शामिल है इस तरह से बेमेतरा
नगरपालिका में कुल 21 पार्षद है।
नए और पुराने अध्यक्ष भी
है दावेदार
आगामी होने वाले नगरीय
निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु
10 अन्य उम्मीदवार अपनी अपनी तैयारियां गुपचुप ढंग से कर रहे
है जिसमे कांग्रेस से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अवनीश राघव जिला अधिवक्ता संघ
के अध्यक्ष प्रणीस चैबे , वरिष्ठ पार्षद वाहिद रवानी, रीता पांडेय, का नाम प्रमुखता से शामिल है, वही नये चेहरों में भाजपा
से नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय सुखवानी पूर्व पार्षद लक्ष्मी साहू पार्षद शिव
साहू राकेश मोहन शर्मा बंटी चावला एवमं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष
विकास घरडे सहित अन्य लोग भी दावेदारी कर रहे है।
कांग्रेस में जीतने वाले
प्रत्याशी को मिलेगा महत्व
प्रदेश में 15 वर्ष बाद सत्तासीन हुई कांग्रेस निकाय चुनाव में किसी भी
तरह की कोई रिस्क लेने के मूड में नही है शीर्ष पर बैठे नेता इस निकाय चुनाव में
नगर के चर्चित व जिताऊ चेहरे को तवज्जो देगी, वही स्थानीय भाजपा नेताओ ने नगर में गोपनीय आंतरिक सर्वे
कराकर अध्यक्ष पद हेतु योग्य प्रत्याशी ढूंढना प्रारम्भ कर दिया है।
कठपुतली प्रत्याशी की तलाश
जारी है
सूत्रों की मानें तो यह
भी ज्ञात हुआ है कि नगर की सत्ता में अपनी हुकूमत चलाने के आदि हो चुके कुछ
स्थानीय किस्म के नेता अध्यक्ष पद हेतु कठपुतली प्रत्याशी की भी तलाश में जुटे हुए
है,जिन्हें वे अपना मोहरा बनाकर अध्यक्ष पद के लिए खड़ा कर अपनी
राजनीति की दुकान उंसके आड़ में चला सके,नगर में जगह जगह इस बात की चर्चा अभी से चल रही है कि नगर
की राजनीति को दूषित कर देने वाले छुटभैये नेता सही व दमदार किस्म के प्रत्याशियों
को जरा सा भी तवज्जो नही दे रहे है।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.