Published: 12 Dec, 2019
नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ को महत्व देने व नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रूप रेखा तय किया था ,जिसके अनुसार कही गई थी की वार्ड समितियों का गठन किया जायेगा जिसमे वार्ड में पार्टी के कार्यकर्ताओ को सामिल किया जाएगा तथा उनकी अनुसंशा के अनुसार प्रदेश कमेटी प्रत्याशी चयन करेगी, इसके आलावा ये बात भी कही गई थी की पार्टी के पुराने निष्ठावान सक्रीय कार्यकर्ताओ व जितने वाले प्रत्याशी को अहिमियत दी जाएगी, किसी बीजेपी घुस्पेठीया कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिलेगा, सम्मानीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के द्वारा जब ये घोषणा की गई तो निश्चित ही पार्टी के कार्यकर्ता में उत्साह देखने को मिला उन्हें विस्वास था, पार्टी देर सवेरे कर्मठ कार्यकर्ताओ का पहचान करेगी और सम्मान स्वरुप पार्षद का टिकट देगी,
लेकिन एैसा नहीं हुवा ब्लाक अध्यक्ष के द्वारा सभी वार्डो में वार्ड
समिति का गठन किया गया । लेकिन सिर्फ कागजो में अनुसंशा की गई। अमल नहीं हुवा,कुछ
नेताओ व विधायक के करीबी ही को ही टिकट मिली हद तब हो गई की बीजेपी से घुसपैठ कर
आये व्यक्ति दमदारी से कांग्रेस पार्टी संगठन को ही चेलेंज करे, जब संगठन ने उसे
छोड़ कर अपने निष्ठावान कार्यकर्ता व पार्टी के वरिस्ट नेता को टिकट दे दिया तो ऐसे
में पार्टी के समर्पित जिला अध्यक्ष राम
कृष्ण साहू को ही हटा दिया गया ।
–राम कृष्ण साहू सीधे
सरल स्वाभाव के निष्ठावान व्यक्ति, जिसने बीजेपी के शासन काल में पार्टी की जिले
में कमान सम्हाली उस समय जब लगातार 15 वर्षो से भाजपा के शासन में सामने कोई खड़े होने की हिम्मत नहीं जुटाता था, उस समय खेती
किसानी करने वाले इस व्यक्ति ने आज प्रदेश
के कद्दावर मंत्री के साथ कदम से कदम मिला
कर दिया,हर छोटे बड़े कार्यक्रम में सामिल हुए पार्टी को संगठित करने में कोई कसर
नहीं छोड़ी रोज के आने जाने के खर्च के लिए जब पैसों का बंदवस्त नहीं होता था तो घर
के जरुरी खर्च के लिए रखे फसल के बिक्री का पैसा अपने भाइयो से लेकर,खर्च निकला ,
लेकिन संघर्स पूर्ण समय में पार्टी का साथ दिए ,कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर के
साथ साथ रामकृष्ण साहू जी के योगदान को नहीं भूलना चाहिए के उनके ही संगठन
नेत्रित्व में जिले के दोनों विधानसभा में पार्टी को रिकॉड बहुमत मिली, जिसके साथ
ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी ,लेकिन पार्टी के सत्ता में आते ही पुराने
भूले बिसरे नेता जो निजी स्वर्थ के लिए विपक्ष के तलवे चाट रहे थे ,व सत्ता
परिवर्तन के माहोल को भापते हुए गिरगिट
नेताओ की बाढ़ आ गई ,जिसमे एक एक कर के कांग्रेस के आधार स्तंभ निष्ठावान
कार्यकर्ता डूब कर दम तोड़ रहे है उस कड़ी में आज मतलब परस्तो के षड्यंत्र में सीधे
साधे सरल स्वाभाव के जिला अध्यक्ष रामक्रिष्ण साहू भी शिकार हो गए ।
आरोप
लगा की बी फर्म बदलने की बात थी लेकिन किसी ने ये नहीं कहा की बी फॉर्म किसे मिला आरोप कौन लगा रहा है,
आरोप लगाने वाला वो है। जिसे पार्टी के कुछ नेताओ के आलावा कोई जानता नहीं,पार्टी
का प्राथमिक सदस्य भी नहीं, टिकट वहा से मांगा जहा का वो निवासी नहीं,जिला अध्यक्ष
ने टिकट दिया वो वर्त्तमान में पार्टी का नगर में चेहरा नेता प्रतिपक्ष,विगत 15
सालो से नगर में पार्टी का पार्षद उस
वार्ड का स्थाई निवासी पार्टी के जिला कमेटी के सदस्य पार्टी के सभी कार्यकर्मो
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले व्यक्ति अब जिला अध्यक्ष ऐसे कार्यकर्ता को टिकट दे
दिया तो इसमें गलत क्या है।
सच से सभी वाकिफ है,पैसे वाले
ठेकेदार को बचाने निर्दोष ईमानदार को बलि का बकरा बनाया गया,सिर्फ इस लिए की अपनी
स्वाभिमान की बात की । आज साबित हो गया की राजनीती बहरूपियो के लिए है, ईमानदार
व्यक्ति सिर्फ नाम में अच्छा लगता है ,उसका काम लोगो को अच्छा नहीं लगता ।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.