Published: 17 Sep, 2019
कवर्धा, कबीरधाम जिले में कुल 36 आधार
केंद्र संचालित है। इन आधार केन्द्रों में नया आधार बनाया जाता है एवं आधार कार्ड
में जन्म तिथि, पता, नाम, उचित दस्तावेज़ देकर सुधार किया जा सकता है।जिसके लिए शासन ने शुल्क तय
किया है लेकिन कुछ संचालको के द्वारा अवैध
रूप से अधिक वसूली तथा निशुल्क सेवा वाले कार्यो में भी बेजा वसूली किया जा रहा था
जिसको संझान में लेते हुए कलेक्टर के आदेश पर हेल्पलाइन एवम् शिकायत नंबर जरी किया
गया है , जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी के जिला प्रबंधक श्री देवेश सिंह ने बताया कि
जिले में कलेक्टर कार्यालय, तहसील कार्यालय बोडला, पंडरिया, सहसपुर लोहारा, कवर्धा,
नगर पालिका भवन कवर्धा, महिला एवं बाल विकास
विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, उपतहसील
कार्यालय कुंडा, नगर पंचायत भवन बोडला, नगर पंचायत भवन पिपरिया, नगर पंचायत भवन पांडातराई
में आधार कार्ड केंद्र संचालित किया जा रहा है। आधार कार्ड से संबधित किसी भी
समस्या के लिए (8770462334,
7587331015) से
संपर्क किया जा सकता है। नया आधार कार्ड निःशुल्क बनाया जाता है एवं आधार में
किसी प्रकार के सुधार के लिए 50 रूपए
लिए जाते है। इसके अतरिक्त किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जाता है।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.