Published: 16 Jul, 2020
पांडातराई- विद्युत् मंडल के अंतर्गत पलान्सरी में
विद्युत् विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है,यहाँ ट्रांसफार्मर में खुले छोड़े
गए जमीं के लेबल से मात्र एक से दो फिट की उचाई
पर लगे विद्युत् ग्रीप से चरने जाने वाले किसनो के कीमती मवेशी लगातार
दुर्घटना का सीकर हो मृत हो रही है , जिसके चलते आज ग्राम के शिध्वा चंद्र्वंसी के
30 हजार कीमत की की एक गाभिन भैस मृत हो
गई उससे एक हफ्ते पूर्व ग्राम के ही पशु पालन कर आजीविका चलने वाले यादव की भी एक
गाय दुर्घटना का शिकार हो कर मृत हो गई थी
वाही दो माह पूर्व पास के ही ग्राम दसरंगपुर में एक नव युवक की मृत्यु हो गई थी ।
लापरवाह नशा खोर लाइन मेन नहीं देता शिकायतों पर धयान – ग्राम वासियों के अनुसार
ग्राम में पदस्थ लाईन मेन हमेश शराब और गांजे की नशे में धुत रहता है, जिसके चलते
विद्युत् संबंधी कार्य में हमेशा सिकयता के बाद भी लापरवाही करता है और उन
लापरवाहियो का खामियाजा आम जन को पालतू पशु और जन हानि के रूप में हो रही है ।
हेमंत सुर्यवंसी डी
पंडरिया विद्युत् उप मंडल – घटना की जानकारी मिली है,त्वरिक सुधार कार्य
करने के लिए निर्देशित करता हु ।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.