Published: 16 Feb, 2021
पांडातराई
- नगर के
अटलबिहारी बाजपेयी कॉलेज में लापरवाही का
एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमे दिनांक 15
फरवरी को बीए लास्ट ईयर का अर्धवार्षिक पेपर की जाँच करते हुए तीन लडको का फोटो whatsup सोसल मिडिया में वायरल हुवा। जिसमे बीए प्रथम
वर्ष के छात्र मिथलेश साहू ,द्वितीय
ईयर के छात्र दीप चंद्र्वंसी , छात्र चमन निर्मलकर व छात्र सचिन धुर्वे का नाम
सामने आया ,नगर के कांग्रेस नेता सद्दाम खान के द्वारा इस
सम्बन्ध में जब मामला संझान में लेकर कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष जसबीर सिह सलूजा
के साथ लेकर कॉलेज पहुचे तब मामले का खुलासा हुवा जिसमे बड़ी लापरवाही सामने आई है, वही इस सम्बन्ध में प्रिंसिपल डाक्टर अविनाश
कुमार लाल से जानकारी लेने संपर्क किया गया तो कॉलेज में नहीं मिले व
मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ़ मिला ।
जसबीर
सिह सलूजा- जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दिनांक 15 फरवरी के तीन छात्रों के द्वरा अनधिकृत रूप से बीए फ़ाइनल ईयर का पेपर
जाँच करते हुए फोटो सोसल मिडिया पर वायरल हुवा इस सम्बन्ध में हम उच्चशिक्षा विभाग
से जाँच करने और दोसी या लापरवाह करने वाले के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग रखेंगे इस
तरह बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ करना बहुत ही निंदनीय है।
छात्र – कॉलेज
में हम लोग डीपी चंद्र्वंसी सर से मिलने गए थे, जिस
कमरे में उत्तर पुस्तिका रखी गई थी वो थोडा खुला हुवा था वहा जाकर हम ने मस्ती
करने के मुड पेपर जांचने के पोज में फोटो खिचवा कर सोसल मिडिया में वायरल कर दिया
।
डी.पी
चंद्र्वंसी सहायक प्राध्यापक – मेरे द्वरा पेपर जांचने के लिए उक्त कमरे में
सभी उत्तर पुस्तिकाओ को ज़माने के लिए रखा गया था,उत्तर पुस्तिकाओ को वाही छोड़ कर कुछ समय के लिए में काम से पुस्तकालय
चला गया था वहा छात्र कब फोटो खिचाये ये
जानकारी मुझे नहीं है, अभी तक किसी भी पेपर की जाँच नहीं की गई है ।
सद्दाम
खान –
कांग्रेस
नेता - सोसल मिडिया के माध्यम से वायरल फोटो का छात्र हित में संज्ञान लेकर सिकायत
की गई है जल्द ही हम इस सम्बन्ध में उच्चशिक्षा विभाग में शिकायत करेंगे छात्रों
के भविष्य से खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ़ कार्यवाही होना चाहिए ।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.