Published: 17 Oct, 2019
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीएसएफ ने अपने एक बयान में कहा, 'बीएसएफ के दोनों घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल
पहुंचने पर डॉक्टरों ने हेड कांस्टेबल विजय भान सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल
कांस्टेबल को बेहरामपुर स्थित मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती
कराया गया है।'
बीएसएफ के मुताबिक गुरुवार सुबह मछली पकड़ने के लिए तीन मछुआरे पद्मा
नदी में गए जो बाद में लापता हो गए। बीएसएफ ने कहा, 'दो
मछुआरे सकुशल वापस लौट आए। दोनों मछुआरे बीएसएफ के काकमारिचर पोस्ट गए और बताया कि
बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बाद
में उन्होंने बीएसएफ के पोस्ट कमांडर के साथ फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाने के वास्ते
तीन में से दो मछुआरों को छोड़ दिया।'
बीएसएफ ने आगे बताया, 'सुबह 10.30
बजे पोस्ट कमांडर बीएसएफ के पांच जवानों के साथ नाव से सीमा
के समीप पदमा नदी में बने बीजीबी के पोस्ट पर पहुंचे। फ्लैग मीटिंग के दौरान
बीजीबी के जवानों ने भारतीय मछुआरे को रिहा नहीं किया। यही नहीं उन्होंने बीएसएफ के
जवानों का घेराव करने का भी प्रयास किया। स्थिति बगड़ती देख बीएसएफ का गश्ती दल
तुरंत वहां से लौटना शुरू किया इस दौरान बीजीबी के जवानों ने उन पर गोलीबारी कर
दी।'
बता दें कि बीएसएफ और बीजीबी के जवानों के बीच पिछले दो दशकों में इस
तरह की घटना नहीं हुई है। इस बारे में बीजीबी के अधिकारियों से संपर्क किया गया
है। घटनास्थल पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.