Published: 19 Sep, 2019
पांडातराई- नगर पड़ातराई
में आरक्षण तय होने के बाद नगर पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में समिति की बैठक रखी गई
जिसमे नगर चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की गई ,बैठक में समिति के सचिव विनोद लहंगिर
ने बात रखी की आज तक हम bjp और कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताते आ रहे
है,लेकिन चुनाव में पार्टिया अच्छे लोगो
को टिकट न देकर पैसे वालो को महत्व देती है जिसके चलते ये पैसे वाले बड़े व्यापारी चुनाव जीत कर सेवा के इस पद को भी व्यपार बना सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर में
रहते है ,जिसके चलते नगर के गरीबो का भला नहीं होता नगर विकास बाधित होता है,इस
लिए समिति अपना प्रत्याशी विभिन्न वार्डो एवम् अध्यक्ष पद हेतु खड़ा करेगी, जिसमे
समिति ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष पद हेतु इमरान खान जो समिति के नगर सयोजक है ,को
प्रत्याशी बनाने की तथा चुनाव में तन मन धन से पूर्ण सहयोग की बात कही , वही
पार्षद हेतु प्रत्यासी आरक्षण तय होने के बाद मीटिंग कर तय किया जायेगा ,बैठक में
,इमरान खान ,विनोद लहंगिर ,मुकेश लहंगिर ,मोहन मल्लाह ,जयप्रकाश मिश्रा ,उत्तम
गन्धर्व ,राईस खान ,आमिर खान ,राजू लहंगिर ,मोईन खान ,इरफ़ान खान ,छोटे लाल साहू
,दिलीप देवांगन ,समीर खान ,विक्की लहंगिर , आदि बड़ी तादात में लोग उपस्थित थे ,
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.