Published: 25 Jan, 2021
कार्यकर्ताओ की पहचान और पुराना सम्बन्ध –
जिले के मूल निवासी एवम् पूर्व जिला अध्यक्ष होने के चलते मूल और विश्वासपात्र
कांग्रेस कार्यकर्ताओ की पहचान एवम् उन्हें उचित सम्मान देने के चलते लगत्तर चंद्र्वासी
जी की लोकप्रियता बढ़ रही है,वाही कार्यकर्ताओ के बुलावे पर छोटे बड़े कार्यक्रमों में
लगातार सामिल होकर लोगो के बिच सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ और उपलब्धियों को आम
जनता तक पंहुचा रहे है ।
पत्रकारों
की मांग पर तत्काल स्वीकृत हुवा प्रेस क्लब भवन – पंडरिया ब्लाक के पत्रकारों के द्वारा जब
चंद्र्वंसी जी को प्रेस क्लब भवन नहीं होने एवम् आवस्यकता के सन्दर्भ में जब अवगत
कराया तब दो दिनों में ही प्रेस क्लब भवन की स्वीकृति प्रदान करवाया गया
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.