Published: 27 Sep, 2020
satish patre reporting-
कवर्धा– पूरी दुनिया भर के लोग जिस तरह आज कोरोना महामारी से जूझ रहे है यह किसी से छुपी नही है वही इस गंभीर बीमारी
से हजारों लोग अपना जान भी गवां चुके है ,जिसे रोकने के लिए कोरोना वारियर्स
दिन रात अपनी जान की परवाह न करते हुए इस महामारी के खिलाफ जंग जीतने में लगे हैं, जिसमें डॉक्टर,
सफाई कर्मी सामाजिक कार्यकर्ता, शासन प्राशासन के तमाम अमला और प्रमुख
रूप से पुलिस कर्मी अपनी भूमिका बड़ी शिद्दत के साथ निभा रहे हैं। ऐसा ही कोरोना
वारियर्स के रूप में छत्तीसगढ़ के आठ पुलिस कर्मीयो के कार्यो को गृह
मंत्रालय भारत सरकार ने सरहाना किया और भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा प्रकाशित
पुस्तक में इनके कार्यो को विशेष स्थान भी दिया।इसी क्रम में कबीरधाम जिले के निरीक्षक अनिल शर्मा थाना प्रभारी सहसपुर लोहार का नाम भी शामिल है
जिनके द्वारा लोक डाउन में किये गए अभिनव पहल का सरहाना हुआ है जिससे कवर्धा पुलिस
का मान काफी बढ़ा और लोगो मे भी सराहना हो रही है इनके कार्यों और प्रयासों को
केंद्र सरकार के द्वारा सराहना करते हुए बधाई भी दी गई है।
कबीरधाम से
निरीक्षक अनिल शर्मा के द्वारा जन साधारण के प्रति किये गये मानवीय कार्यो को
राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। वर्तमान मे COVID-19 महामारी से पूरा देश संघर्ष कर रहा है जिसमे पुलिस बल द्वारा कानुन
व्यवस्था पालन के साथ साथ जनसाधारण विशेष कर निर्धन वर्ग महिलाओ वरिष्ट नागरिको
एंव निरिह बेजुबान प्राणीयो के प्रति कठिन परिस्थितियो मे आवश्यकता अनुसार
अद्वितीय सेवा करते हुए विभिन्न पुलिस कर्मीयो द्वारा अपने मानवीय रूप का परिचय
कराया है । उक्त पुलिस कर्मियो के वर्तमान कठिन परिस्थितियो मे जनता के प्रति किये
अविस्मरणीय मानवीय कार्यो को संग्रह करने एंव चिरस्थाई बनाये रखने हेतु पुलिस
अनुसंधान एंव विकास ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश मे कोविड-19 महामारी से संघर्ष मे भारतीय पुलिस की भुमिका पर
पुस्तक तैयार कर प्रकाशन किया गया है, जिसमे पूरे भारत वर्ष के पुलिस
कर्मियो के मानवीय रूप एंव कार्यो का संकलन किया गया है उक्त पुस्तक मे जिला
कबीरधाम मे पदस्थ निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा जन साधारण के प्रति किये गये मानवीय
कार्यो का राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ सराहना भी मिली है, साथ ही इस पुस्तक में इनके किये कार्यो को बेहतर और कारगर बताते
हुए प्रशंसा किया गया है।
इस मुहिम के लिए
निरीक्षक अनिल शर्मा हुए सम्मानित
दो रोटी बेजुबानो
के लिए चलाया गया अभियान
मार्च-अप्रैल के दौरान केंद्र शासन द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के दौरान पूरे देश में लगभग तालाबंदी की स्थिति थी कहीं भी दुकान,
होटल या अन्य व्यवसायिक
संस्थान खुले नहीं थे,ऐसे में सबसे अधिक परेशानी हो रही थी तो वे थे बेजुबान जानवर जो सड़कों पर लोगों
के द्वारा डाले गए खाद्य सामग्री को खा कर पेट भरते थे लेकिन लॉकडाउन में उन्हें यह भी नसीब नहीं हो पा रहा था ऐसे में थाना पंडरिया के तत्कालीन निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा इन बेजुबान जानवरों
को भोजन कराने का बीड़ा उठाया और
एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर घर में बचे हुए भोजन को दान स्वरूप देने के लिए कहा गया। इसके लिए एक रिक्शा भी
चलाया गया जिसमें लोग बचे हुए भोजन
डाल देते थे,और जो व्हाट्सएप में मैसेज करते थे उनके घरों से तैनात पुलिसकर्मी
भोजन ले आते थे। इन खाद्य सामग्री को बेजुबान जानवरों
को दिया जाता था ताकि उनका पेट भर सके। देखते ही देखते यह
अभियान बेहद लोकप्रिय हो गया लोग बढ़-चढ़कर इसमें में
हिस्सा लिये और बेजुबान जानवरो को भोजन देने का यह प्रयाद बेहद सफल रहा।
© Copyright YamrajNews 2019. All Rights Reserved.